BCCI aims to host 3 white ball ICC tournament during 2024-2031 cycle| वनइंडिया हिंदी

2021-07-06 80




ICC said it has started the process to identify the hosts for the men’s white-ball events to be held in the 2024-31 cycle, following the expansion to its event programme. India, Australia and England are among 17 member nations to have expressed interest in hosting ICC white-ball events during the next eight-year tournament cycle from 2024-2031.


अगले दो तीन विश्वकप के बारे में तो हम लोगों को पता है कि कहाँ होने वाला है? और कौन से देश को इसकी मेजबानी मिली है. जैसे India T20I World Cup करवा रहा है. फिर 2023 में भी भारत में 50 ओवर वाला Cricket World Cup होना है. उससे पहले Australia को भी अपने देश में टी20 विश्वकप करवाना है. जोकि कोरोना की वजह से स्थगित हो गया था. लेकिन उसके बाद क्या? किसी को नहीं पता. क्योंकि अभी तक मेजबानी दी नहीं गयी है. पिछले दिनों Pakistan ने अपनी दावेदारी पेश की थी. और कहा था कि Pakistan आईसीसी टूर्नामेंट कराने के लिए तैयार है. इधर India ने अपनी दावेदारी पेश की है.

#India #Australia #ICC